गारू :- गारू प्रखंड के बारेसांढ़ में यादव महासभा का बैठक रविवार को संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता यादव महासभा के गारू प्रखंड अध्यक्ष रामदास यादव नें किये। इस बैठक में महासभा के कई जिलास्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए, जिनमे पर्यवेक्षक श्री मोहर प्रसाद यादव को मुख्य अतिथि बनाया गया। सम्बोधित करते हुये पर्यवेक्षक मोहर प्रसाद यादव ने कहा की दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सामाजिक विकास एवं आपसी एकता के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है। संगठन को पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक मजबूत बनाने पर जोर देने की जरूरत हैं।
कठिन परिश्रम, आपसी एकता एवं भाईचारा के साथ संगठन को प्रभावी एवं मजबूत बनाना है। यादव जाति का आदिकाल से ही देश की आजादी, संस्कृति, सभ्यता व सामाजिक न्याय में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लेकिन ऐतिहासिक व राजनीतिक कारणों से हमारी प्रगति एवं एकता बाधित हो रही है। इसका कारण शिक्षा की कमी, स्वार्थीपन, गरीबी और यादव विरोधी ताकतों का उदय होना भी है।बैठक में समाज को सशक्त सह संगठित करने के उद्देश्य से सदस्यता सह पारिवारिक सर्वेक्षण के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा किया गया। मौके पर मोहर प्रसाद यादव, दरोगी यादव, सुरेश यादव रामदास यादव,शिवनन्दन यादव,मनोज यादव, संतोष यादव, रामनाथ यादव,पारस यादव, बलराम यादव, गणेश यादव, विमल यादव, शिवनारायण यादव, संजय यादव,कौशल यादव, रामदयाल यादव, भोला यादव, महेश यादव, अर्जुन यादव समेत सैकड़ों यदुवंशी समाज के लोग मौजूद रहे।
गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से