गोड्डा
बोआरीजोर प्रखंड के ग्राम धानाबिन्दी के अमर शहीद देवेन्द्र पंडित के परिजनों से कांग्रेस नेता अवधेश प्रजापति सह कुम्हार समाज नेता प्नदीप कुमार विद्यार्थी ने अपने समर्थकों के साथ मुलाकात कर सान्तवना दिए तथा, परिजनों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिया,मुलाकात के क्रम में झारखंड के कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख जी से शहीद के पिता जीवलाल पंडित को बात कराया गया जहाँ मंत्री जी ने उसके पिता को हर संभव मदद का भरोसा दिया.मालूम हो कि धानाबिंदी निवासी जगुआर टीम के जवान चाईबासा में 04 मार्च को 3 जवान शहीद हो गए थे जिसमें एक जवान गोड्डा जिला के रहने वाले अमर शहीद देवेंद्र पंडित थे जहाँ आज नेताद्वय गये और शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर इस महान दुख की घड़ी में उनके दुखों को उनके परिवार के दुख हो बांटने का प्रयास किए, जहाँ पीडित परिजनों ने मांग किया किया कि शहीद के नाम पर धानाबिंदी में शहीद तोरण द्वार हो , गांव में प्रतिवर्ष एक मेला आयोजित हो तथा गोड्डा के किसी एक चौक का नामकरण शहीद देवेन्द्र पंडित के नाम पर हो जहाँ नेताद्वय ने आश्वासन दिया कि गोड्डा उपायुक्त से मिलकर शहीद पीडित परिवार की मांगों को रखेंगे
साथ जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव यादव जी अध्यक्ष बप्रभाकर मिश्रा जी मुकेश शर्मा जी मटर हेम्ब्रम, एनएसयूआई के सक्रिय कार्यकर्ता प्रियांशु कुमार , भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार रावण, मनीष कुमार तिवारी संतोष यादव, अरविंद प्रसाद यादव, रिंकू कुमार पंडित, वृहस्पति मंडल , मौजुद थे।
गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट