Breaking
Tue. Apr 29th, 2025

बागबेड़ा कॉलोनी और कीताडीह बस्ती में जल की पूर्ति को पूरा करने के लिए सराहनीय कदम

बागबेड़ा

जल ही जीवन जल की कीमत हर वह इंसान पशु पक्षी और सारे प्राणी जल के बिना अधूरा विगत कुछ सालों से लोकप्रिय जिला परिषद किशोर यादव के नेतृत्व पर बागबेड़ा कॉलोनी और कीताडीह बस्ती पर जल की कमी को पूरा करने के लिए तत्पश्चात खड़े रहते हैं जिला परिषद किशोर यादव और साथ ही बागबेड़ा पंचायत सदस्य धर्मेंद्र चौहान के सहयोग से भी जल की पूर्ति को पूरा करने के लिए कदम से कदम मिलाकर के जिला परिषद किशोर यादव के साथ खड़े रहते हैं झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता शेरू खान के सहयोग से कीताडीह ग्रामीण बस्ती पर मस्जिद के पास टैंकर द्वारा ग्रामीणों को जल की कमी को पूरा करते हैं.

Related Post