Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

महुआडांड़ में बोलेरो वाहन के धक्के से सरकारी शिक्षक की हुई मौत। अंतर परीक्षण के लिए भेजा गया सदर हॉस्पिटल लातेहार।

महुआडांड़

महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम चटकपूर निवासी शिक्षक आंनद कुमार खलखो की मौत गुरुवार शाम सड़क दुर्घटना में हो गई। वे देर शाम करीब 5 बजे बीआरसी कार्यालय महुआडांड़ से अपने घर लौट रहे थे । इस क्रम में ग्राम चटकपूर से विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो वाहन द्वारा गोठगावं चर्च गेट के पास धक्का मार दिया। तत्काल ग्रामीणों के मदद से घायल शिक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ लाया गया। जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो द्वारा इलाज किया गया। जहां उसकी स्थित काफी गंभीर बनी हुई थी। जिसे देखते हुए स्वस्थ कर्मियों के द्वारा देख रेख कर उपचार किया जा रहा था। इलाज के दौरान ही शिक्षक की मौत हो गई । इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी अमित खलखो ने बताया स्थिति काफी गंभीर थी कोशिश किया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके उपरांत शव को सुबह अंत्य परीक्षण के लिए सदर हॉस्पिटल लातेहार भेजा दिया गया है।शिक्षक की असमय मौत से परिवार और शिक्षक संघ में शोक की लहर है।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बूरा हाल है। वही दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा महुआडांड़ थाना को दी गई जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए महुआडांड़ थाना पुलिस घटनास्थल से बोलेरो वाहन को जप्त कर महुआडांड़ थाना ले आई है।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post