Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

Survey JBVNL: जुगसलाई में भी विद्युत उपभोक्ताओं का सर्वेक्षण निगम के द्वारा निर्धारित प्रारूप ( FORMAT ) में किया जा रहा है

जमशेदपुर

झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड , राँची के पत्रांक 121 , दिनांक 25/01/2021 के आलोक में मेसर्स क्वेश कॉर्प द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं का सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है । उक्त आदेश के तहत विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल , जुगसलाई में भी विद्युत उपभोक्ताओं का सर्वेक्षण निगम के द्वारा निर्धारित प्रारूप ( FORMAT ) में किया जा रहा है । अतः आप सभी विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह है कि इस कार्य में संलग्न उर्जा मित्र को प्रारूप में वर्णित मांगी गई जानकारी को उपलब्ध करा कर इस कार्य में सहयोग करें | आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी पुर्णतः गोपनीय रहेगी ।

इस कार्य में लगे उर्जा मित्र का नाम , आई डी और मोबाइल नंबर निम्नांकित है : 

 

1 कृष्ण कान्त ,सुपरवाईजर ,3690484, 7870796978

2 प्रकाश प्रसाद ,उर्जा मित्र ,3690017 ,9525123014

3 टुडू डी श्याम रसिका ,उर्जा मित्र, 3690509, 8709900918

4 रुपेश कुमार यादव ,उर्जा मित्र, 3690280, 6204025245

5 | मुकेश कुमार सिंह, उर्जा मित्र, 3660480, 9572707820

6 मो सरफ़राज़ इकबाल ,उर्जा मित्र ,3690020, 7254883564

7 | धर्मेन्द्र नारायण ,उर्जा मित्र ,3690485, 6204754263

सर्वेक्षण से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए निम्नलिखित मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते है : 

1 ) सहायक विद्युत अभियंता , जुगसलाई – 9431135926

2 ) कनीय विद्युत अभियंता , जुगसलाई – 9471597826

महत्वपूर्ण सूचना : – JBVNL कभी भी ATM के कार्ड / पिन / सी वी वी । ओ टी पी का विवरण नहीं मांगता है | इन्हें किसी के साथ साझा न करें साथ ही अपने मोबाइल / ईमेल पर प्राप्त अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें ।

Related Post