Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

Solid waste Management के अन्तर्गत आदित्यपुर, मानगो, जुगसलाई, जेएन‌एसी और कपाली के लिए क्लस्टर नोडल आदित्यपुर नगर निगम के द्वारा कचरा प्रबंधन के लिए निविदा आमंत्रित किया गया

आदित्यपुर : मगंलवार को Solid waste Management के अन्तर्गत आदित्यपुर, मानगो, जुगसलाई, जेएन‌एसी और कपाली के लिए क्लस्टर नोडल आदित्यपुर नगर निगम के द्वारा कचरा प्रबंधन के लिए निविदा आमंत्रित किया गया है, उक्त निविदा प्रक्रिया को पूरा करने के क्रम में इच्छुक निविदादाताओं के साथ Pre Bid Meeting आहूत की गई, जिसमें कुल 6 भिन्न भिन्न फर्मों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

उक्त PreBid Meeting के दौरान परियोजना में दर्शाए गए भौतिक एवं वित्तीय सभी बिंदुओं पर गहन चर्चा के साथ प्रतिनिधियों की ओर से किए जाने वाले प्रश्नों के उत्तर दिए गए। बैठक में डम्पसाईट, सेग्रीगेशन, गार्बेज कलेक्शन इत्यादि सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

विदित हो कि आदित्यपुर नगर निगम सहित क्लस्टर के अन्य निकायों से निकलने वाले कचरा का सुव्यवस्थित प्रबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खैरबनी सहित अन्य चिन्हित स्थलों का निरीक्षण कर आदित्यपुर नगर निगम की ओर से विभागीय स्तर से अनुमोदित डीपीआर के आधार पर निविदा आमंत्रित किया गया है।

प्रस्ताव का औनलाईन सबमिशन 19/03/21 को 5 बजे शाम तक, हार्ड कॉपी का सबमिशन 22/03/21 के शाम 5 बजे तक और टेक्निकल बीड का ओपनिंग 23/03/21 को शाम 4 बजे।इस परियोजना को मूर्त रूप देने के बाद सभी पांच नगर निकायों के कचरा प्रबंधन में आमूलचूल परिवर्तन के साथ स्वास्थ्य वर्धक माहौल बनाने में सहयोग मिलेगा।

प्रौसेसिंग स्थल पर और उसके आसपास के लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। बड़े शहरों जैसे इंदौर, अंबिकापुर, पूणे, अहमदाबाद इत्यादि शहरों के मानक पर हमारा शहर भी पहचान स्थापित करने में सक्षम हो जाएगा। जगह जगह कचरा जमा होने के स्थान पर एक स्थान पर जमा किए जाने वाले कचरों के प्रबंधन से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

कचरा से वेस्ट टू कम्पोस्ट एवं वेस्ट टू आरडीएफ के साथ वेस्ट टू एनर्जी का स्कोप भी इस परियोजना में रखा गया है।इस परियोजना के माध्यम से प्रतिदिन घर घर से सुखा गीला कचरा का कलेक्शन के साथ साथ नालों की सफाई के साथ सड़क और गलियों में झाड़ू कार्य नियमित किया जा सकेगा।

यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि इस परियोजना के माध्यम से हमारा शहर/निकाय स्वच्छता के उच्च पायदान को अवश्य प्राप्त करेगा।यह परियोजना झारखण्ड सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना में से एक है और जितनी शीघ्रता से पूर्ण हो सकेगा हमारे शहर को एक नई पहचान मिलेगी।

Related Post

You Missed