जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी प्रज्ञा केन्द्र(सीएससी) के तत्वावधान में बुधवार को शिविर का अयोजन कर झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना में शामिल के सी सी धारक किसान का ई के वाय सी वीएलई सह बैंक बीसी योगेश कुमार पाण्डेय द्वारा कर टोकन दिया गया। सूची में दर्ज़ सभी केसीसी किसानों का ई के वाय सी कर ऋण माफी योजना का लाभ दिलाना प्राथमिकता है। राशन कार्ड होना जरूरी है । एक राशन कार्ड से एक ही ब्यक्ति को योजना का लाभ मिलेगा। मुखिया नकुल कुमार पासवान ने कहा कि दलाल ,बिचौलियों के मे पड़कर दिग्भ्रमित न हो सीधा प्रज्ञा केन्द्र में आधार कार्ड,राशन कार्ड लेकर जाय के वाय सी के पश्चात 1 रुपये का टोकन अवश्य प्राप्त करें। सुनीता देवी,अशोक तुरी,उमेश दास,अल्लाउद्दीन अंसारी,अनार देवी,ढालो दास,मीना देवी ,सोनू राम,इनायत अंसारी आदि लाभुकों को पावती रसीद वितरण कर ऋण माफ़ी प्रक्रिया से अवगत कराया गया। उक्त अवसर पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुरेश दास, कृषक मित्र कालेश्वर यादव,छोटन सिंह,रब्बुल हसन रवानी मौजूद थे। प्रखण्ड के अन्य सीएससी केंद्रों में भी वीएलई द्वारा किया जा रहा है कार्य वही कृषक मित्रों द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
डिम्पल की रिपोर्ट