महुआडांड़
प्रखंड स्थित दुरूप पंचायत के ग्राम लुरगुमी कला में 2018/19 में पंचायत के फंड से जल मीनार लगवाया गया था जोकि 6-7 माह से खराब पड़ा हुआ है। इस गांव में एक ही चापाकल से दो जल मीनार लगवाया गया है। वहीं ग्राम लुरगुमी कला के रतन नायक अशोक लोहरा प्रशन कुमार तिर्की शिवचरण लोहरा अमरदीप नायक जयनाथ नायक बसंत नायक सिलास एक्का आदि ग्रामीणों ने बताया कि यहां एक ही चापाकल में पंचायत के फंड से दो जल मीनार लगाया गया है।
कुआं से पीते हैं पानी।
जोकि 6-7 माह से ज्यादा दिनों से खराब पड़ा हुआ है। हम लोगों के द्वारा इसकी जानकारी ग्राम के जलसहिया वह पंचायत के मुखिया को दी गई है परंतु अभी तक जल मीनार की मरम्मत ही नहीं हो पाई है जिसके कारण हम लोगों को पीने के पानी की भारी किल्लत हो रही है। वही हम सभी ग्राम के ही रतन नायक के सरकारी कुआं से पानी पीते हैं जोकि गर्मी के दिनों में सूख जाता है और पानी बहुत कम रहता है।
वहीं दुरूप पंचायत का ही दूसरा मामला है ग्राम बरदौनी खुर्द का। ग्राम बरदौनी में जब जल मीनार लगाया गया तब से दो-तीन महीना ही जलमिनार से लोग पानी ले पाए और इसका लाभ ले पाए। तब से लेकर आज तक जल मीनार खराब पड़ा हुआ है। इस जल मीनार से 25- 26 घर की आबादी लाभ ले रहे थे।
इसकी लिखित सूचना पंचायत के मुखिया को दी गई है।
इस संबंध में बरदौनी ग्राम के ही जगरनाथ नायक, भूषण नायक, राम भरत नायक, राजेंद्र मुंडा, तुलेश्वर मुंडा, सुगंती देवी, चिमो देवी, गुलाबी देवी, फुलमनी कुमारी, रेजिना कुजुर आदि लोगों ने बताया कि जब यह जल मीनार लगा तो हम सभी सोचे कि अब हम लोगों की पानी की दिक्कत नहीं होगी। लेकिन जलमिनार लगने के दो-तीन महीने के बाद जल मीनार खराब हो गया। इसकी लिखित सूचना पंचायत के मुखिया उषा खलखो को दो तीन बार दिया गया परंतु पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। मुखिया के द्वारा कहा गया था कि यहां पर दूसरा चापानल लगवा दिया जाएगा पर अभी तक नहीं लगवाया गया है। हम सभी ग्रामीणों को प्राथमिक विद्यालय टिमकीटांड़ स्थित चापाकल से पानी लाना पड़ता है। विद्यालय का नजदीक चापानल होने के कारण बच्चों को भी इससे परेशानी होती है। क्योंकि हम लोग हमेशा पानी लेने वही जाते हैं जिसके कारण बच्चों को पठन-पाठन में परेशानी होती है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की