Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

गिरिडीह : वरिष्ठ नागरिकों का कोविड 19 वेक्सिनेशन को लेकर आंगनबाड़ी सेविका के साथ बीडीओ ने किया बैठक

गिरिडीह

जमुआ प्रखण्ड सभागार में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में किया गया। बीडीओ ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को कोविड 19 का सुरक्षित टीकाकरण के लिए युद्धस्तर पर सर्वेक्षण कर सूची उपलब्ध करवाये । प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जागंज में वेक्सिनेशन जारी है। सभी आंगनबाड़ी सेविका,सहिया सर्वे कर विभाग को देंगे जिसके अनुसार एक्सन प्लान बनाया जायेगा। नवडीहा,रेम्बा, चुंगलो व जमुआ चार नये वेक्सिनेशन सेंटर बनाया गया है ताकि अधिक नागरिको का टीकाकरण हो सके। बैठक में समाहर्ता सह जमुआ सीडीपीओ एकता वर्मा,अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा,पशु चिकित्सक डॉ नवीन कुमार आर्य,चिकित्सक डॉ विष्णु सिंह, डॉ अरुण अंशु,बीपीएम आलोक कुमार, आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी,निकिता सिन्हा,सरिता कुमारी सहित अन्य आंगनबाड़ी सेविका आदि मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post