Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

Dumka:बासुकिनाथ मंदिर से उतारा गया पंचशूल डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा

दुमका प्रियव्रत झा

विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ मंदिर के गुंबद से मंगलवार को पवित्र पंचशूल एवं त्रिशूल उतारने के साथ ही तीन दिवसीय महाशिवरात्रि के त्योहार का आगाज हो गया। इस अवसर पर महादेव पार्वती मंदिर के ध्वज के साथ मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिरों के गुंबद से ध्वज उतारा गया। जिसे महाशिवरात्रि के दिन पुनः गुंबद पर स्थापित किया जाएगा। पंचशूल उतारने के समय मंदिर प्रांगण में शिव भक्तों की भीड़ भोले के जयकारे लगा रहे थे। वही तमाम मंदिरों से उतारे गए धर्म ध्वज को प्रसाद रूप में पाने की लालसा लिए सभी भक्त अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=BnOMuFlbVX4[/embedyt]बताते चले कि महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर दुमका डीसी राजेश्वरी की अध्यक्षता में मंदिर के प्रशासनिक सभागार में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। जिसमें जिला प्रशासन से संबद्ध विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं पंडा समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर पारंपरिक तरीके से महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाने का फैसला लिया गया। श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को सक्रिय रखने की बात कही। महाशिवरात्रि के मौके पर हर साल लगने वाला मेला इस बार कोरोना के कारण नहीं लगेगा। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सह मंदिर प्रभारी ने राहुल जी आनंद जी ने कहा कि महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर है। इसके सफल आयोजन के लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। हर छोटी बड़ी चीज पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

Related Post