महुआडांड़
महुआडांड़ के प्रखंड लोध फॉल पर्यटक स्थल दुनिया के सबसे बड़े भेड़िया अभरणो में एक है।अब लोध फॉल में पर्यटक आसानी से भेड़िया व उसके बच्चे का दर्शन कर सकते हैं। इस संबंध में वन क्षेत्र के रेंजर वृन्दा पांडेय ने बताया कि पिछले वर्ष और इस वर्ष लोध फॉल जंगल में भेड़िया की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अभी कुछ दिन में तीन बच्चों के साथ भेड़िया को जंगल में देखा गया है। उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की है कि अपने क्रियाकलापों से भेड़िया को डिस्टर्ब ना करें। क्योंकि इस समय इनके प्रजनन का भी समय होता है। उन्होंने बताया कि टाइप कैमरा द्वारा भेड़िया का फोटो लगातार हम लोगों को उनके बच्चों के साथ मिल रहा है। हमारे द्वारा उसे बढ़ावा देने हेतु कई तरह की योजनाओं में काम लगातार किया जा रहा है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की