Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

LPG Gas Cylinder Price: जनता को एक और झटका, 25 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर, जानिए नई कीमत

महंगाई की मार ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। दिल्ली में एक बार फिर सब्सिडी घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है। एक मार्च यानि आज से घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब 14.2 किलोग्राम के सिलिंडर की कीमत 794-819 रुपये हो गई है।

इससे पहले 25 फरवरी को एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा हुआ था। इधर कोलकाता में सब्सिडी और कमर्शियल दोनों ही गैस सिलिंडर की कीमत बढ़ गई है। सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब नई कीमत 845.50 रुपये हो गई है जबकि कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में 19 रुपये का इजाफा हुआ है।

बता दें कि दिल्ली में एक दिसंबर से लेकर अब तक रसोई गैस सिलिंडर 225 रुपये महंगा हुआ है।

एक दिसंबर को रसोई गैस की कीमतें 594 से बढ़कर 644 रुपये हो गई थी। इसके बाद एक जनवरी को 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये हो गई थी। फिर चार फरवरी से 694 रुपये से बढ़कर 719 रुपये और इसके बाद 15 फरवरी 719 रुपये से बढ़कर 769 रुपये हो गई थी।

इसके बाद फिर से 25 फरवरी को एलपीजी गैस के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई और गैस सिलिंडर की कीमत बढ़कर 794 हो गई। अब एक मार्च यानि कि आज गैस सिलिंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ है। अब मौजूदा समय में गैस सिलिंडर की कीमत बढ़कर 819 रुपये हो गई है।

बढ़ी हुई कीमत के साथ चेन्नई में गैस सिलिंडर की कीमत 835 रुपये हो गई है। बात करें 19 किलो वाले गैस सिलिंडर की तो दिल्ली में अब इसकी कीमत 1,614 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 1,523.50 रुपये थी। मुंबई में अब इस गैस सिलिंडर की कीमत 1,563.50 रुपये, चेन्नई में 1,730.50 रुपये और कोलकाता में 1,681.50 रुपये हो गई है।

Related Post