Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

घर मे आगलगी से लाखों रूपए की संपत्ति का नुकसान

बालुमाथ थाना क्षेत्र के मुरपा पंचायत अंतर्गत भगिया गांव मे अचानक लगी आग से घर के समीप रखा पुआल समेत घर मे रखे अनाज कपड़ा समेत लाखों की समान जलकर राख हो गया घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया आग कैसे लगा यह किसी को मालूम नहीं है गांव के लोगों के जागरूकता के किरण आग पर जल्दी से काबू किया गया अनयथा दुसरे घर मे भी आग लग सकता था।

बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post