बालुमाथ थाना क्षेत्र के मुरपा पंचायत अंतर्गत भगिया गांव मे अचानक लगी आग से घर के समीप रखा पुआल समेत घर मे रखे अनाज कपड़ा समेत लाखों की समान जलकर राख हो गया घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया आग कैसे लगा यह किसी को मालूम नहीं है गांव के लोगों के जागरूकता के किरण आग पर जल्दी से काबू किया गया अनयथा दुसरे घर मे भी आग लग सकता था।
बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट