Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

किसानों के समर्थन में झामुमो ने निकली ट्रैक्टर रैली 

घाटशिला :- किसानों के समर्थन में झामुमो के विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में किसान मोर्चा एवं सामाजिक संगठन के बैनर तले ट्रैक्टर रैली निकाली गई। ट्रैक्टर रैली घाटशिला प्रखंड गालुडीह के आंचलिक मैदान से प्रारंभ होकर नेशनल हाईवे होते हुए फुलपाल क्रॉसिंग होते हुए कुतलुडीह रेलवे फाटक पर कर मऊ भंडार अंबेडकर चौक पहुंचा । जहा चौक में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद वहां से मेन रोड होते हुए आईसीसी कंपनी के मान्यता प्राप्त मऊ भंडार यूनियन के कार्यालय पहुंचकर कार्यालय के समीप में शहीद हुए किसानों के याद में शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर एवं दो मिनट का मौन रखकर किसानों को श्रद्धांजलि भी दी गई । साथ ही रैली के दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी महापुरुषों के प्रतिमा माल्यार्पण करते हुए रैली गोपालपुर रेलवे ओवरब्रिज पाकर कॉलेज रोड होते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी का कार्यालय होते हुए, अनुमंडल पदाधिकारी का कार्यालय पहुंचा । जहां किसानों के प्रतिनिधि अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक से 10 सदस्य प्रतिनिधिमंडल पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम एसडीओ को आवेदन सौंपा । राष्ट्रपति के नाम एसडीओ को आवेदन सौंपनेेेे के अनुमंडल कार्यालय के गेट केेे समीप सभा का आयोजन किया।

विधायक रामदास ने सभा को किया संबोधित

संबोधित करते हुए विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि किसान जो अन्नदाता पूरे देश को खाना खिलाता है वही अन्नदाता अपना हक और अधिकार मांगने के लिए भीषण सर्दी में भी ठिठुरते हुए अपनी आवाज को बुलंद कर रहा है । फिर भी सरकार का कान में उनकी बात नहीं पहुंच रही है या फिर पहुंच कर भी अनसुना किया जा रही है। विधायक ने झारखंड केे सभी किसानों के साथ सदैव खड़े रहने की बात करते हुए कहा कि यह आंदोलन उन कृषि कानूनों से है जो कृषि कानून किसानों का हित की बात नहीं करता है। आंदोलन के माध्यम से राष्ट्रपति से अपील किया गया है कि किसानों के हित में कानून को बनाया जाए ताकि किसान आंदोलन को छोड़कर खेती किसानी में अपना समय दें। जिससे हमे जो आत्मनिर्भरता का बात करते हैं हम आत्मनिर्भर हो सके ।

इन्होंने भी किया सभा को संबोधित

केंद्रीय महासचिव प्रमोद लाल, जिला पार्षद सह जिला उपाध्यक्ष बाघराय मांडी, जिला सचिव लालटु महतो, जिला संगठन सचिव जगदीश भगत ,जिला कोषाध्यक्ष काली पदों गोराई, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि काल्टु चक्रवर्ती, आईसीसी कंपनी के मान्यता प्राप्त यूनियन के महासचिव ओमप्रकाश सिंह, अध्यक्ष वीरेंद्र नारायण सिंह देव झामुमो के जिला प्रवक्ता गुरमीत सिंह जेल ,प्रीतम हेंब्रम, पार्षद प्रतिनिधि दुर्गा मुर्मू, उप प्रमुख सोनू अग्रवाल सभा को संबोधित किया।

ट्रैक्टर रैली में यह थे शामिल

किसान नेता दुलाल हांसदा, खुदीराम महतो ,गणेश चंद्र मुर्म ,भुवनेश्वर तिवारी, महुलिया पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह, बनकटी पंचायत के मुखिया ठाकुर प्रसाद मांडी झामुमो नेता सुनाराम सोरेन, काजोल डॉन, सुखलाल हांसदा, अंपा हेंब्रम, विकास मजूमदार, नील कमल महतो, मोहम्मद जलील मोहम्मद जैनुल फारुख सिद्दीकी आजाद बेहरा प्रताप दास लक्ष्मण मुरमू बबलू हुसैन अजय महतो मुकेश मंडल पिंटू महतो रतन महतो देवलाल महतो नीलकांत महतो दुर्गा मुर्मू बदरुद्दीन सुनिल मांडी मंगल मुर्मू समेत झामुमो कांग्रेस एवं किसान मोर्चा के कई सदस्य शामिल थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post