Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

मध्यदेशीय हलवाई समाज ने मजबूती को लेकर महुआडांड़ स्थानीय दुर्गा बाड़ी परिसर में की बैठक।

महुआडांड

महुआडांड स्थानीय दुर्गा बाड़ी परिसर में शुक्रवार शाम 7 बजे मध्यदेशीय हलवाई समाज का बैठक जिलाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया। बैठक का उद्देश्य हलवाई समाज की एकजुटता एवं संगठन की मजबूती को लेकर था। जिसपर जिला अध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद ने कहा कि हलवाई समाज में एकजुटता है परन्तु इसे और मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि हमारे समाज के लोगों में सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, नैतिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक उन्नति हो सके।साथ ही सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड की पूर्व सरकार के द्वारा हलवाई समाज को बैकवर्ड 2 से बैकवर्ड 1 में पर दिया गया है। मतलब कि हमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग में किया गया है।परंतु वर्तमान सरकार में हमलोगों को किसी भी तरह का लाभ नहीं मिल रहा है।इसलिए संगठित रह कर ही हम वर्तमान सरकार से लाभ ले सकते हैं। बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने अपना अपना विचार रखा कि किस तरह से संगठन को मजबूत किया जा सकता है। बैठक में जिला महामंत्री कृष्णा प्रसाद (बारेसांड़),सुरेश प्रसाद (बरवाडीह), प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शम्भू प्रसाद,हिरा प्रसाद (शिक्षक), विरेन्द्र प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद(कुन्नु),रूपेश प्रसाद,शशि प्रसाद,बसंत प्रसाद,दीलीप प्रसाद,राजु प्रसाद (मिलन),राजु कुमार (स्वीट पैलैस),पप्पू प्रसाद, राहुल कुमार,भोला प्रसाद, संतोष प्रसाद,संजीव प्रसाद,आकाश कुमार,गुड्डू कुमार,बनारसी प्रसाद,उमेश प्रसाद समेत हलवाई समाज के दर्जनों युवा, पुरुष मौजूद थे।

महुआडांड़ से संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान के साथ लातेहार

Related Post