घाटशिला:- तिलकामांझी जयंती के मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड के चिगडा पंचायत के लाधनाशोल चिंगड़ा तिलकामांझी चौक पर बाबा झारखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सह मेला का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम सह मेला में विभिन्न क्षेत्रों से आए पत्ता नाच मंडली ने अपने काला का प्रदर्शन किया । इस पत्ता नाच को देखने के लिए आसपास के विभिन्न गांवों से काफी संख्या में लोग जुटे थेे ।
कहा कहा से आई थी पत्ता नाच मंडली
बाबा झारखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम सह मेला में पत्ता नाच करने के लिए हाट बाहा क्लब आदिवासी केरुकोचा, पाता नृत्य टीम एचबीसी चौठिया, पाता नृत्य टीम जेजेएम गांवता, डीलाहारा पाता नृत्य टीम धाड़ दिशाेम पुनीत गांवता, कालापारर पाता नृत्य टीम आदि टीम के द्वारा आकर्षक साज-सज्जा से आदिवासी वेशभूषा व परंपरा से लैस होकर पांता नााा करने के लिए आए थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम सह मेला को सफल बनाने में मुख्य रूप से झारखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन क्लब के अध्यक्ष बबलू टुडू, उपाध्यक्ष रसराज टुडू, कोषाध्यक्ष रामदास टुडू, सचिव रविदास मांडी, सचिव ईश्वर नायक, सदस्य के रूप में रासबिहारी मांडी, करण सोरेन, चरण हेम्ब्रम, गोकुल गोप, सहदेव गोप, कार्तिक कर्मकार, चिंगड़ा पंचायत के उप मुखिया बासु किस्कु आदि का सराहनीय योगदान रहा।
घाटशिला कमलेश सिंह