Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

राजनगर में सड़क दुर्घटना, युवक घायल

राजनगर

हाता चाईबासा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को राजनगर थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार युवक गिरकर घायल हो गया। युवक को कमर में चोट लगी है। जिसे एमजीएम रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार चाईबासा के लजोरिया गांव के रोहित कोड़ा जमशेदपुर से परीक्षा देकर चाईबासा लौट रहे थे।वह अपनी बुलेट ( जेएच 05 सीजी 6213) पर सवार थे। मुरुमडीह पेट्रोल पंप के आगे सामने से आ रही बड़े वाहन से बुलेट हलका सा किनारे टकरा गई। जिससे वे सड़क से नीचे गिर गए। इससे उसे कमर में चोट लगी है। एम्बुलेंस से उसे राजनगर सीएचसी लाया गया जहां इलाज के बाद एमजीएम रेफर किया गया।

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post

You Missed