घाटशिला:- पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में क्रिएटिव कोचिंग सेंटर का रविवार को जिला पार्षद सदस्य देवयानी मुर्मू ने फीता काट कर उद्धघाटन किया। जानकारी हो कि कॉलेज रोड में संचालित होने वाले इस कोचिंग सेन्टर में इंटर से लेकर पीजी तक के छात्रों को अंग्रेजी विषय की पढ़ाई करायी जाएगी। मौके पर जिला पार्षद सदस्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हर क्षेत्र में अंग्रेजी विषय की महत्ता है। प्रतियोगिता से लेकर तकनीकी क्षेत्र में अंग्रेजी विषय की ज्यादा जरूरत है। मौके पर सत्यनारायण जैन,सुभ्रा दे,अमृता बोस,सोनी कुमारी,अम्बिका भकत,स्वागोतामा,श्रीती,हेमा,समेत कई लोग मौजूद थे।
घाटशिला कमलेश सिंह