गोड्डा
हूल क्रांतिवीर शहीद चानकु महतो के 205 वीं जयंती 9 फरवरी से आरंभ “शहीद चानकु महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज डुमरिया टीम और योगिया टीम के बीच खेला गया। मैच का टाॅस डुमरिया टीम ने जीता और बल्लेबाजी चुनकर 82 रन बनाकर 13 ओवर 2 बोल में आल आउट हो गए। वहीं योगिया की टीम ने 11 ओवर खेलकर 4 विकेट सुरक्षित रखते हुए मैच में जीत हासिल किया। जोगिया टीम के कप्तान कालीचरण मुर्मू को शहीद चानकु महतो हूल फाउंडेशन के सदस्य व समाज सेवी पवन झा के कर-कमलों से आयोजक द्वारा 5000 रु राशि का पुरस्कार दिया गया वहीं उपविजेता रहे डुमरिया टीम के कप्तान रंजीत महतो को फाउंडेशन के सदस्य गौतम महतो द्वारा 4000 रु राशि बतौर पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में संदीप महतो व कुंदन महतो, मिथुन महतो, मुन्ना महतो , रंजीत महतो ने एम्पायर का काम किया। टूर्नामेंट में कमेंटेटर की भूमिका में सोनु महतो, नीलू महतो रहे। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन फाउंडेशन के सदस्य व समाज सेवी दशरथ महतो द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि अनुज झा, धरनीधर महतो, मनोहर महतो, बासु झा, चंदन महतो, सुनील महतो उपस्थित हुए। इस टूर्नामेंट का आयोजन शहीद चानकु महतो हूल फाउंडेशन द्वारा किया गया था। फाउंडेशन के मुख्य संयोजक संजीव कुमार महतो आयोजन के संरक्षक रहे वहीं शहीद चानकु महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट संचालन समिति का गठन में चयनित अध्यक्ष विजय महतो, सचिव जयकुल महतो एवं कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो रहे । मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संजीव कुमार महतो ने बेहतरीन आयोजन के लिए आयोजन समिति व वहीं कार्यकारिणी के साथ साथ स्थानीय बुद्धिजीवी, युवा व वरीय लोगों और खिलाड़ियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि खेल या प्रतियोगिता के आयोजन में प्रतिस्पर्धा के साथ एक दूसरे टीम के प्रति प्रगाढ़ प्रेम भी होता है जो और किसी जगह नहीं पाया जा सकता । आज हूल क्रांतिवीर चानकु महतो जी के 205 वीं जयंती के अवसर आयोजित इस टूर्नामेंट पर आप सभी के सक्रिय योगदान से सफल हो पाया है। अगले साल और बेहतर हो ये शुभकामनाएं है।
गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट