जमशेदपुर :-बागबेडा महानगर विकास समिति की एक बैठक वायरलेस मैदान में बागबेडा कोली एवं बागबेडा एवं छोटा गोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना की समस्या को लेकर बागबेडा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा की अध्यक्षता में हुई l बैठक मैं अरुण सिंह रामदेव ठाकुर आर्यन शर्मा विक्रमा तिवारी संजय झा बीपी मिश्रा भुनेश्वर महतो जगदीश प्रधान ने बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को गर्मी के दिनों में उत्पन्न होने वाली पानी की समस्याओं के समाधान के लिए सुबोध झा इस समस्या का समाधान निकालें हम सब इनके साथ हैं l बैठक में अपना विचार रखते हुए बागबेडा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष व भाजपा नेता सुबोध झा ने कहा बागबेड़ा कॉलोनी में पाइप लाइन से पानी आ रही है l यह पानी पीने योग्य नहीं है और गर्मी के दिनों में पूरे बागबेडा क्षेत्रों में पानी की किल्लत हो जाती है l जुस्को और तारापुर के टैंकरों के माध्यम से पीने का पानी लाकर जनता अपना प्यास बुझाती है l सुबोध झा ने बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को गर्मी में पानी की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पंचायत की मुखिया जलसहिया कमेटी से मिलकर बागबेड़ा कॉलोनी पंप हाउस एवं आदित्यपुर मोड़ फिल्टर प्लांट में लगे दोनों मोटर को 1 सप्ताह के अंदर मरमत कर बनाकर सुदृढ़ कर ले ,और आदित्यपुर मोड़ के पास फिल्टर प्लांट में शुद्ध पेयजल सप्लाई के लिए एनम ब्लीचिंग पाउडर आदि डालकर स्वच्छ पानी बागबेडा कॉलोनी वासियों को सप्लाई करें और फिल्टर प्लांट के टैंक की साफ सफाई कराए फिल्टर प्लांट में लगे मोटर को मरम्मत कर सही रूप से वैकल्पिक व्यवस्था गर्मी से पहले कर ले l जिससे बागबेडा कॉलोनी वासियों को पानी की कोई किल्लत आने वाले गर्मी में नहीं होगी l पंचायत के द्वारा समय रहते अगर सही रूप से पानी की मोटर की व्यवस्था नहीं किया जाता है , तो 2 सप्ताह के अंदर बागबेडा महानगर विकास समिति के सदस्य एवं बागबेडा की जनता उपायुक्त महोदय से मिलकर इस समस्या का समाधान के लिए सुझाव देगी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे l बैठक का संचालन समिति के युवा मोर्चा के अध्यक्ष अधिवक्ता दिलीप मिश्रा ने किया l बागबेडा महानगर विकास समिति महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु सिंह ने कहा सबसे ज्यादा परेशानी पानी से महिलाओं को होती है l हम सभी लोगों को पानी के लिए गर्मी से पहले उपायुक्त महोदय से मिलकर समस्या का समाधान निकालना होगा l बैठक में झा के अलावा रितु सिंह रामदेव ठाकुर अनिता चौधरी रीना मिश्रा बबीता तिवारी प्रमिला पांडे आलोक कुमार कार्तिक कुमार गौरव कुमार बिट्टू मिश्रा संतोष ठाकुर ललित प्रधान संजय प्रसाद हरिओम भगत राजकुमार मनोज तिवारी राजेश कुमार एवं अन्य शामिल थेl बैठक के बाद सभी लोग बागबेडा कॉलोनी पानी टंकी स्थल जाकर सभी सदस्य गण निरीक्षण किया l बने हुए मोटर रखने के स्थान का कमरा जर्जर स्थिति में है कभी भी दुर्घटना हो सकती है जिला प्रशासन और सरकार अभिलंब उसकी मरम्मत कराकर यहां की जनता को शुद्ध पानी पिलाने का कार्य करेंl धन्यवाद भवदीय :-दिलीप मिश्रा अध्यक्ष बागबेडा महानगर विकास समिति युवा मोर्चा