Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

सुरदा माइंस के मुद्दे को लेकर आईसीसी के यूनिट हेड से की चर्चा

घाटशिला :-

हिन्दुस्तान काॅपर लिमिटेड के सुरदा माइंस की लीज नवीकरण के मुद्दे पर भारतीय मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल कोल्हान के सहायक मंत्री वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में मऊभंडार स्थित आईसीसी के यूनिट हेड संजय सिंह से मिले। इस दौरान यूनिट हेड ने सुरदा माइंस के लीज को लेकर चल रहे प्रयास की जानकारी संघ के पदाधिकारियों को दी।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल वीर बहादुर सिंह ने यूनिट हेड को अवगत कराते हुए कहा कि बीएमएस के कोल्हान अध्यक्ष कृष्णा सिंह के निर्देश पर ही लीज मुद्दे पर जानकारी लेने के लिए हमारा प्रतिनिधि मंडल आया है। इस संदर्भ में हमारे अध्यक्ष पूरी जानकारी प्राप्त कर प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखेंगे। मुझे उम्मीद है मामले का पटाक्षेप होगा। प्रतिनिधिमंडल में संघ के संतोष मोहंती, रुस्तम लामा, राकेश कुमार, राजेश रजक, राजेश सिंह, तुषार घोष आदि शामिल थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post