Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

बंद पड़ी किशनगड़िया माइंस को फिर से खोलने की मांग को लेकर धरना 18 को

घाटशिला:-

किशनगड़िया गांव में किशनगड़िया माइंस के पूर्व मजदूरों एवं ग्रामीणों की बैठक नेतरा ग्राम प्रधान व युवा बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम सोरेन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व मजदूरों ने बंद पड़े किशनगड़िया माइंस को खोलने के लिए केंद्र और राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों और पूर्व मजदूरों को रोजगार मिल सके।

इस बंद माइंस को फिर सेे खोलेे जाने की मांग को लेकर 18 फरवरी को धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। इसमें सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। संघ के सलाहकार दाखिन हांसदा ने कहा किशनगड़िया माइंस में काफी मात्रा में ताम्र अयस्क का भंडार है। बैठक में मुख्य रूप से संघ के सचिव इंद्रजीत मार्डी, सलाहकार दाखिन हांसदा, कुशल मार्डी, अमर सिंह बानरा, सिद्धार्थ सोरेन, दशमथ मुर्मू, भीमसेन मुर्मू, पंचनात मुर्मू थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post