Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

आरोपियों पर कार्रवाई की मांग पर थाना पहुंचे परिजन, प्राथमिकी दर्ज

सिदगोड़ा:-सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह ग्वाला बस्ती में ठेका मजदूर रमेश यादव उर्फ लल्लू से मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग पर परिजन बस्ती के लोगों के साथ थाना पहुंचे। रमेश के साथ मारपीट करने वाले आरोपी संजय राय, सुभाष राय समेत 10 अज्ञात की गिरफ्तारी की मांग की। थानेदार संदीप रंजन ने समझा-बुझाकर वापस भेजा। दोनों पक्षों की ओर से थाना में केस दर्ज किया है। थाना के बाद परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंचे व एसएसपी को आवेदन सौंप आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों ने कहा- शुक्रवार को रमेश पर पड़ोसियों ने जानलेवा हमला किया था। उसे घायल अवस्था में छोड़ आरोपी भाग निकले थे। घायल का इलाज टीएमएच में चल रहा है। उसकी हालत गंभीर है।

एसएसपी ऑफिस पहुंचे बस्ती के लोगों ने कहा – घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर गए थे। संजय व सुभाष राय ने रमेश के अलावा बस्ती के कई लोगों पर थाना में झूठा केस किया है। संजय के घर तोड़फोड़ व मारपीट करने की केस किया है। गुरुवार की रात संजय व सुभाष के साथ रमेश की कार पार्किंग करने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद शुक्रवार को रमेश पर जानलेवा हमला किया।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post