गोड्डा
देवघर में आयोजित फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के संताल परगना प्रमंडलीय अधिवेशन संताल परगना मे संभावनाओं पर हुई चर्चा मे मुख्य अतिथि फैडरेशन झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने गोड्डा चेंबर ऑफ कॉमर्स को मान्यता 2020 – 2021 प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। फेडरेशन के आजीवन सदस्य प्रीतम गाडिया को फैडरेशन के महा सचिव राहूल मारू एवं प्रमंडलीय उपाध्यक्ष आलोक मल्लिक ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
गोड्डा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रीतम गाडिया ने गोड्डा जैसे पिछड़े क्षेत्रों के लियें ना संभावनाओं की कमी है, ना हि कार्यो की बस जरूरत है उसे मुर्त रूप देने की।गोड्डा मे एशिया की सबसे बड़ी कोल्स माइन्स होने के बावजूद गोड्डा को भारत के नक्शे पर कोई नहीं जानता इतनी बड़ी परियोजना का नामकरण राजमहल परियोजना रख कर गोड्डा की पहचान ही खत्म कर दी गई है। झारखंड में भी गोड्डा को सभी सरकारों मे प्रायोगिक जगह समझ लिया जाता है, आज सभी तरह के टैक्सो की शुरूआत गोड्डा से ही की जाती है। श्री गाडिया ने जीएसटी पर बताया की आदरणीय प्रधानमंत्री महोदय ने जीएसटी लागु करने के पूर्व कहा था की जीएसटी के पुर्व का हिसाब नही लिया जायेगा,मगर आज पुर्व के खाते को जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है। जीएसटी लागु होने से अब तक में लगभग 1000 बदलाव किये जा चुके है और रोज व्यवसायी परेशान हो रहें है।गोड्डा में नये उधोग धंधो की आपार संभावनाये है सरकार इंडस्ट्रीज एरिया घोषित करें और कागजिय प्रकिया को सरल बनावें। गोड्डा में अदाणी के आने से उधोग के साथ साथ होटल आदी धंधों में संभावना बढ़ी है।गोड्डा चेंबर के सदस्य महताब आलम साथ मे उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने संताल में रिम्स और एयरपोर्ट आनें से इनसे संबंधित रोजगारों में संभावनाये बढ़ी है, व्यवसायीयो के लियें कार्गो सुविधा से व्यवसायी में सुगमता होने से निश्चित रूप से कई नये व्यवसाय के अवसर खुल जायेंगे।बतौर प्रदेश अध्यक्ष मै 24×7 घंटे आप सभी के लिए उपलब्ध रहूँगा। फैडरेशन उपाध्यक्ष किशोर मंत्री,कार्यकारिणी सदस्य सोनी मेहता, विकास विजयवर्गीय,अमित शर्मा, अमित किशोर,नवजोत अलंग,शैलेश अग्रवाल आदी मौजूद थे।
बैठक मे संताल परगना के 10 चेंबर के अध्यक्ष सचिव के साथ सैकड़ों सदस्य गण शामिल हुयें थे।
गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट