Breaking
Thu. Apr 3rd, 2025

स्टार क्रिकेट क्लब विजेता व रॉयल खंड टीम उप विजेता

गोड्डा

आज नगर के चपरासी मोहल्ला मैदान में आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें स्टार क्रिकेट कलब ने रॉयल खंड क्रिकेट टीम को हराकर विजेता बनी विजेता व उपविजेता दोनों टीमों के कप्तान शाहिद अंसारी व मो अनीश को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य हाजी इकरारुल हसन आलम व बेथल मिशन स्कूल गोड्डा के निदेशक प्राणेश सोलोमन ने संयुक्त रुप से दस हजार व पांच हजार ₹ का चेक एवं मेडल देकर पुरस्कृत किय।

मेन ऑफ़ द मैच शाहिद अंसारी व मेन ऑफ़ सिरीज़ शाद आलम को हिंदुस्तान आई आई टी के निदेशक मो सरफराज व डॉ०एन शेख़ ने शिल्ड देकर प्रोत्साहित किया।

यह मैच ताज फ्लैक्स गोड्डा द्वारा प्रायोजित था मो सुहैल ने अम्पायरींग की भूमिका निभाई

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

Related Post