Breaking
Wed. Jan 22nd, 2025

केंद्रीय समिति के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष का हुआ स्वागत 

केंद्रीय समिति के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष का स्वागत करते आदिवासी छात्र संघ घाटशिला कॉलेज कमिटी के सदस्य

घाटशिला :-

आदिवासी छात्र संघ घाटशिला कॉलेज कमिटी के द्वारा शुक्रवार को केंद्रीय समिति के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष रघुनाथ हांसदा का स्वागत किया । विदित हो कि श्री हांसदा घाटशिला कालेज से संथाली स्नातकोत्तर किए हैं एवं वर्तमान में सामाजिक कार्य में सक्रिय भी है। श्री हांसदा को केन्द्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने से ए.सी.एस पूर्वी सिंहभूम में खुशी का माहौल है। इस मौके पर रघुनाथ हांसदा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता विद्यार्थियों के सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करना एवं पूर्वी सिंहभूम जिला समिति का विस्तार करना एवं कोल्हान के सभी कालेजों में कॉलेज कमिटी का पुनर्गठन करना । मौके पर ए.सी.एस कॉलेज कमिटी के अध्यक्ष सुपाई सोरेन,उपाध्यक्ष लाखाई मुर्मू ,छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष दासमात मुर्मू, छात्र संघ सचिव फुदान मुर्मू, पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मोहनलाल टुडू, सोनू मार्डी, संजना टुडू, माया टुडू सुपाई सिंह हांसदा, सुनाराम सोरेन आदि शामिल थे ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post