सरिया ,बेंगाबाद में प्रखण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में एलडीएम ने किया समीक्षा दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0
514

सरिया व बेंगाबाद प्रखण्ड सभागार में गुरुवार को प्रखण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिला अग्रणी प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिंह ने शाखा प्रबंधकों से बैंकवार जानकारी लेने के समिक्षोपरांत कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि से लाभान्वित कृषकों को प्राथमिकता के तहत शत प्रतिशत के सी सी से आच्छादित करना है। सरकार के जारी दिशा निर्देशानुसार 2020 मार्च तक केसीसी ऋण धारक किसान जिनका खाता अपडेट है मुख्यमंत्री किसान ऋण माफ़ी योजना का लाभ दिया जाना है। खाता को आधार सिन्डिंग करना जरूरी है ताकि मनरेगा,छात्रवृत्ति सहित अन्य राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित हो सके। सभी विभाग का जुड़ाव बैंक से होता है। एनपीए खाता धारक से ऋण वसूली व सक्रिय आजीविका सखी मंडलो को ऋण मुहैया कराने में तेजी लाना है। बैठक में बैंक ऑफ इंडिया बेंगाबाद ,छोटकी खरगडीहा, यूनियन बैंक लुप्पी,बेंगाबाद,चपुवाडीह, आइसीआइसीआई मोतीलेदा, कॉपरेटिव बैंक बेंगाबाद,एसबीआई बेंगाबाद,झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक बेंगाबाद के शाखा प्रबंधक,बीएओ,बीपीओ,सामाजिक सुरक्षा ऑपरेटर,बीसी मौजूद थे। वही सरिया प्रखण्ड के बैंक ऑफ इंडिया सरिया, एसबीआई सरिया,यूको बैंक केशवारी,केनरा बैंक सबलपुर,झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक सरिया,चिचाकी शाखा प्रबंधक, आईसीडीएस पदाधिकारी मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट