भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा झारखंड प्रदेश के निर्देश के आलोक में पाकुड़ जिला में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

0
509

पाकुड़

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा झारखंड प्रदेश के निर्देश के आलोक में पाकुड़ जिला में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया।प्रदेश द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सुरेश मुर्मू ,दानियाल किस्कू, पूर्व लिटिपडा प्रत्याशी, भाजपा जिलाध्यक्ष, मोर्चा के जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक उपस्थित थे सभा को संबोधित करते हुए प्रबोध सोरेन, भाजपा जिलाध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति मोर्चा गोड्डा ने कहा हेमंत सरकार हर मोर्चे में विफल है।पूर्वर्ती सरकार द्वारा परम्परागत ग्राम प्रधान को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को भी हेमंत ने बंद कर दिया है ।पूरा राज्य बालू के लिए त्राहिमाम एक वर्ष के कार्यकाल में लगभग 1800 बलात्कार व हत्या की घटना हुई है। जिसमें अधिकांश आदिवासी महिलाओं के साथ हुई है जो एक चिंता का विषय है ।हेमंत सरकार पूर्णतः आदिवासी विरोधी कार्य कर रही है।जल जंगल जमीन के नाम पर सत्ता में काबिज होने वाली सोरेन सरकार सत्ता में काबिज होते ही जल जंगल जमीन को कॉरपोरेट घराना से मिल कर लूटने का कार्य कर रही है।आदिवासी को वन पट्टा से वंछित करना,जाहेर थान की घेराबंदी नहीं करना आदिवासी के प्रति सरकार की सोच परिलक्षित होती है । संविदा कर्मी को स्थायी नहीं करना,पारा टीचर को अंधेरे रखना,समाजिक सुरक्षा के तहत देय पेंशन को पिछले छः माह बंद करना कही से भी उचित नहीं है ।प्रखंड व अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोल बाला है।

प्रबोध सोरेन ने नैतिकता के आधार पर एक अक्षम मुख्यमंत्री से इस्तीफे के मांग की है।

पाकुड़ से कौशल कुमार की रिपोर्ट