Breaking
Wed. Nov 12th, 2025

कड़कड़ाती हुई ठंड में,रात मे भी ट्रक ऑनर अपनी मांगों के लिए रात में भी हिंडाल्को कंपनी के गेट के बाहर जमे हुए

लोहरदगा..कड़कड़ाती हुई ठंड में,रात मे भी ट्रक ऑनर अपनी मांगों के लिए रात में भी हिंडाल्को कंपनी के गेट के बाहर जमे हुए हैं और दूसरी और कंपनी को हमारे साउंड सिस्टम से दिन मे ही परेशानी हो रही थी ,जबकि लोहरदगा के निवासियों को रात और दिन चल रही ट्रॉली (रोपवे)से और ध्वनि प्रदूषण से सोना मुश्किल हो गया है, लेकिन उसको देखने वाला कोई नहीं है, यही है हिंडाल्को की मनमानी और रात में भी रोपवे (ट्रॉली) का परिचालन हो रहा है

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post