जमशेदपुर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए वित्तीय बजट का भाजपा ने स्वागत करते हुए इसे आमजनों की उम्मीदों को पूर्ण करने वाला बजट बताया। भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने संतुलित बजट बताते हुए कहा कि इस बजट से वैश्विक महामारी कोरोना से पीड़ित आम आदमी एवं देश की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। बजट में कई बिंन्दुओं पर देशवासियों को राहत प्रदान की गई है। आने वाले दिनों में बजट के दूरगामी परिणाम देशहित में सामने आएंगे।