Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

बिना भेदभाव के 1000 पत्रकारों को बीमा देने का लक्ष्य-प्रीतम भाटिया

लातेहार के पथ निर्माण विश्राम गृह में AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन की बैठक संपन्न.ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया ने बतौर मुख्य अतिथी दीप जलाकर किया उद्घाटन.

श्री भाटिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसोसिएशन राज्य के 1000 पत्रकारों को 2 लाख का दुर्घटना बीमा देगा.उन्होंने कहा कि 2021 में इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ऐसोसिएशन ने कल जमशेदपुर से शुरूआत कर दी और अब पूरे वर्ष हर जिले में बीमा देने की प्रक्रिया जारी रहेगी.

वरिष्ठ पत्रकार इंदुभूषण पाठक को प्रदेश सलाहकार,युवा पत्रकार अजय सिन्हा को शहरी जिला अध्यक्ष और रौशन गुप्ता को शहरी जिला महासचिव की कमान.

ऐसोसिएशन द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में समाजसेवी पवन गुप्ता,मुरली प्रसाद,राज सिहं,उदय शंकर प्रसाद साहू,मंटू केसरी,अयुब खान,बसावन पांडेय,संटू गुप्ता,पत्रकार आदर्श रवि राज,एसबीआई के प्रबंधक कौशलेंद्र सिहं सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

मंच संचालन पत्रकार मुबारक आलम जबकि धन्यवाद ज्ञापन रौशन गुप्ता ने किया.

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post