Breaking
Sun. May 11th, 2025

श्रमदान कर ग्रामीणों ने 7 किलोमीटर सड़क की की मरम्मत ,बनाया चलने लायक।

महुआडांड़ प्रखंड के हामी मेढ़ारी होते हुए ओरसापाठ से छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ने वाली सड़क कई सालों से जर्जर है ।जिसे लेकर आज ओरसापाठ पंचायत के ग्राम ओरसापाठ,अम्बाकोना,सुरकई, भीडीगाझर,चीरोपाठ के दर्जनों महिला पुरुषों ने श्रमदान कर 7 किलोमीटर सड़क का मरम्मत कर चलने लायक बनाया। इस सड़क का मरम्मत करने के लिए गांव की ओर से 20 ट्रैक्टर, वन विभाग द्वारा एक जेसीबी और पंचायत के मुखिया द्वारा एक जेसीबी मशीन लगाया गया है। जिसमें ग्रामीणों द्वारा मिट्टी मोरम गिरा कर मरम्मत किया गया। इस रोड को लेकर कई बार ग्रामीण अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ ,उपायुक्त लातेहार सहित स्थानीय विधायक को आवेदन दिए लेकिन आज तक इसे नहीं बनाया जा सका। वही वन विभाग के हस्तक्षेप के कारण कई बार इस रोड का टेंडर रद्द भी हो चुका है। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने देते हुए बताया कि 10 साल पूर्व महुआडांड़ के ठेकेदार द्वारा कालीकरण रोड का निर्माण जहां-तहां कराया गया था ।जो आप पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई है ।जिससे हमें महुआडांड़ मुख्यालय आने में खासकर बरसात के दिनों में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस रोड के बन जाने से महुआडांड़ हामी ओरसापाठ होते हुए छत्तीसगढ़ लोग आसानी से आ जा सकते हैं। मौके पर मुखिया सतेन्द्र नागेसिया,क्रीम,अयूब, ग्राम प्रधान नागेन्द्र नागेसिया,विफीनी देवी,मानती देवी,सुमन्ती देवी,मंगरी देवी सहित पांचों गांव के दर्जनों ग्रामीण अपना योगदान दिया।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post