संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की
लातेहार ही नहीं बल्कि झारखंड की रानी कहे जाने वाले नेतरहाट मे बीस संख्या से भी अधिक अवैध होटलों का संचालन खुलेआम किया जा रहा है ।जिनका ना अभी तक रजिस्ट्रेशन हो पाया है सप्ताह के शनिवार और इतवार को पर्यटकों से गुलजार नेतरहाट में एक भी होटल खाली नहीं रहती है होटल संचालकों द्वारा मनमाने ढंग से पर्यटक से 950 रूपए से लेकर 4000 हजार रुपए की राशि एक रात में वसूली जाती है वहीं इन दिनों नेतरहाट में कपल जोड़ों की भरमार आए दिन देखने को मिलती है जिससे लगता है कि यहां होटल संचालकों की मिलीभगत से देह व्यापार भी काफी फल-फूल रहा है। वही नेतरहाट रिसोर्ट के मैनेजर चंदन गुप्ता ने बताया कि जो भी पर्यटक यहां आते हैं। उनका पठार स्थित स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच किया जाता है ।लेकिन सरकार के गाइडलाइंस अनुसार अब कोई भी 24 घंटा पूर्व कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं देते हैं ।वही इस संबंध में सनराइज होटल के मैनेजर संतोष ने बताया कि हमारे द्वारा पूर्व में कोरोना जांच की रिपोर्ट मांगी जाती थी। लेकिन अब नहीं लिया जाता है। जबकि सरकार द्वारा नेतरहाट स्थित सभी होटलों को निर्देश दिया गया है कि 24 घंटा पूर्व कोरोना जांच रिपोर्ट देने वाले को भी कमरा उपलब्ध करना है। नेतरहाट में नेतरहाट रिसोर्ट, भगवती गेस्ट हाउस ,जंगली भवन ,प्रकाश लॉज, पन्ना लॉज ,मंगोलिया लॉज ,लेक व्यू, क्वीन होटल ,आरके वट सहित कई छोटे-बड़े होटल बड़े पैमाने पर संचालित किए जा रहे हैं।
स्थानीय थाना प्रभारी दिवाकर दुबे ने बताया कि होटल हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर आता है। जब तक कोई आदेश नहीं आता हम इस पर कोई जांच या कार्रवाई नहीं कर सकते हैं।
महुआडांड़ एसडीओ नीत निखिल सुरीन ने इस संबंध में बताया कि उपायुक्त के बाद निर्देश पर जांच कर कई होटल को नोटिस जारी किया गया है। कई होटल अवैध रूप से चलाते हैं। इसकी जांच हो रही है ,जांच पूरी होती है तो निश्चित कई होटलों पर कार्रवाई की जाएगी।