Sat. Oct 12th, 2024

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि एवं शहीद दिवस पर प्रखंड सह अंचल सभागार में कार्यक्रम आयोजित

पुष्पांजलि अर्पित कर महात्मा गांधी एवं वीर शहीदों को किया नमन दो मिनट मौन रख दी श्रद्धांजलि।

लातेहार

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि एवं शहीद दिवस पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन समेत अनुमंडल,प्रखंड एवं अंचल के पदाधिकारियों एवं कर्मीयों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुये दो मिनट का मौन धारण किया l तत्पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। एसडीओ नित निखिल सुरीन ने महात्मा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डाला एवं कहा कि बापू ने सत्य और अहिंसा की शिक्षा देकर देशवासियों को एकजुट किया और देश को अंग्रेजो से आजादी दिलायी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप ने कहा महात्मा गाँधी स्वतंत्रता सेनानी,विचारक और समाजसेवी थेlउनका गरीब,असहाय व्यक्तियों के प्रति सेवाभाव तथा राष्ट्र के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।इस दौरान उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि वीर शहीदों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मौके पर बीडीओ टुडू दीलीप,बड़ा बाबू लंदन कुमार,नाजीर विजय जी, पंचायत सेवक भीखु प्रसाद,राम कुमार भगत समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post