Sat. Oct 12th, 2024

प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआडांड़ टू डू दिलीप के अध्यक्षता में आवास मित्र व स्वयंसेवक सेवक के साथ हुई बैठक।

महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में डिले आवास व आवास प्लस जॉब कार्ड मैपिंग को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी टू डू दिलीप के अध्यक्षता में हुई। जिसमें स्वयंसेवक व आवास मित्र शामिल हुए। बैठक में उपस्थित आवास मित्र व स्वयंसेवक को प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि वह जल्द से जल्द प्रखंड के सभी पंचायतों में डिले आवास को पूर्ण करें, व जॉब कार्ड मैपिंग को जी जल्द से जल्द पूर्ण करें। ज्ञात हो कि पूरे महुआडांड़ प्रखण्ड में 1101 आवास डिले है। जिसमें पंचायत ओरसा में 201पंचायत चंपा में 173, पंचायत नेतरहाट में 142, अक्सी पंचायत में 88 आवास डिले हैं कुल मिलाकर पुरे प्रखंड में 1101 आवास डिले है।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post