Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

खड़ी ट्रक में बाइक सवार ने मारी टक्कर जख्मी

घाटशिला:-

काशीदा हुल्लूङ्ग मुख्य सड़क पर सोराडाबर पुलिया के पास बाइक सवार युवक ने खड़ी ट्रक को पीछे से ठोकर मार दिया। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना  मिलते ही जिला पार्षद सदस्य  देवयानी मुर्मू घटनास्थल पहुंच कर युवक को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस 108 के सहारे अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भर्ती कराया गया ।

विदित हो कि घायल युवक आसना पंचायत के डाँगा कमल निवासी सपन टुडु की रुप में पहचान की गई है जो सीआरपीएफ का जवान भी बताया जा रहा  है। जो  घाटशिला से गांव जाने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हो गया। जानकारी हो कि जिस खड़ी ट्रक में युवक ने टकरा  मारी है उस ट्रक के आगे में आवश्यक खाद्यान्न सेवा के नाम से बैनर लगा हुआ था ।

लेकिन ट्रक में सीमेंट लदा हुआ था। ट्रक किसकी है इस बारे में अब तक जानकारी नही मिल पायी है।ट्रक को इस तरह से अंधेरा में खड़ा कर देने से स्थानीय लोगो मे जबरदस्त आक्रोश देखा गया।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post