Thu. Sep 19th, 2024

दाहीगोडा में देशी माठ का हुआ शुभारंभ

घाटशिला :-दाहीगोडा लालडीह रेलवे फाटक के समीप देशी माठ का शुभारंभ जमशेदपुर निवासी आदित्य प्रसाद के द्वारा फिता काट कर किया।

देशी माठ के संचालक पारस नाथ गुप्ता के बड़े पुत्र चुनुडीह निवासी अमन कुमार ने बताया कि देशी माठ का शुभारंभ घाटशिला लोगों को ध्यान में रखते हुए खोला गया है । इस माठ में घाटशिला के लोगों को समानों की खरीददारी पर डिस्काउंट के देने के साथ ही जमशेदपुर के बाजार के तुलना में सभी प्रकार के समान उपलब्ध है । अमन ने बताया कि 26 से 30 जनवरी तक पांच दिनों का विशेष डिस्काउंट भी दिया जाएगा। मौके आदित्य प्रसाद , हरजीत कौर, नितिन कुमार, नवल किशोर सिंह , कविता सिंह, बंटी प्रसाद, दीपक प्रसाद, भरत प्रसाद आदि समेत कई लोग मौजूद थे ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post