Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

पीडीएस और पैक्स खत्म करना चाहती है मोदी सरकार – माले।

जिला स्टैंडिंग की बैठक में 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च करने का निर्णय

गिरीडीह

भाकपा माले की गिरीडीह जिला स्थाई समिति की बैठक में आज कई निर्णय लिए गए। बैठक बिरनी पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव मनोज भक्त ने की जबकि विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव सहित कमेटी के अधिकांश सदस्यों ने इस बैठक में भाग लेकर तय एजेंडे पर बात करने के अलावा अपने-अपने विचारों को भी रखा।

बैठक में मोदी सरकार द्वारा लाए गए काले कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन तथा तथा उसके समर्थन में देशभर में चल रहे आंदोलनों का पूर्ण रूप से साथ देने के प्रति पार्टी का संकल्प दोहराया गया। कहा गया कि, विगत 16 जनवरी को महेंद्र सिंह शहादत दिवस पर किसान आंदोलन के समर्थन में हजारों-हजार लोग मानव श्रृंखला बनाकर खड़ा हो गए। वे सब धन्यवाद के पात्र हैं।

बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि केंद्र की मोदी सरकार बड़े पूंजीपतियों के फायदे के लिए ‘पीडीएस’ तथा ‘पैक्स’ दोनों ही खत्म कर देना चाहती है, ताकि एक तरफ धान की सही कीमत किसानों को नहीं मिले और दूसरी तरफ गरीबों के राशन पर भी आफत आ जाए।

बैठक में मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति तथा किसान आंदोलन को समर्थन देने को लेकर आगे की रणनीति बनाई गई। यह निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को झंडोत्तोलन के कार्यक्रमों के बाद किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा जिसमें सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों के साथ हजारों लोग शिरकत करेंगे।

आज की बैठक में जिला सचिव मनोज भक्त, विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, राजेश कुमार यादव, सीताराम सिंह, पूरण महतो, परमेश्वर महतो, अशोक पासवान, रामेश्वर चौधरी, जयंती चौधरी, पूनम महतो, कौशल्या दास, पवन महतो, भोला मंडल, अशरेश तुरी, विजय कुमार पांडे आदि मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post