महुआडांड़ स्थित कुपोषण भवन हुआ जर्जर, महुआडांड़ चिकित्सा प्रभारी के द्वारा लातेहार डीसी व सीएस को लिखित आवेदन देकर मरम्मत कराने या नए भवन निर्माण कराने की की गई है मांग।
महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित कुपोषण भवन सालों से मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गया है।इस कुपोषण सेन्टर में अभी वर्तमान में कुपोषण के शिकार पांच बच्चे इलाज हेतु एडमिट है। भवन की स्थिति इतनी जर्जर हो गई है कि बाहर के छज्जा गिर रहे हैं । वही अंदर से भी दीवार गिरने की स्थिति में है।
दिया गया है लिखित आवेदन।
ऐसी स्थिति में कभी भी प्लास्टर गिरने से एडमिट बच्चों को नुकसान हो सकती है। इस संबंध में प्रभारी डॉ अमित खलखो ने बताया कि लातेहार डीसी और सीएस को जर्जर कुपोषण भवन के बारे लिखित आवेदन देकर इसे मरम्मत या नया भवन की मांग की गई है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की