Mon. Oct 14th, 2024

तीन लड़कियों को डूबने से इको विकास समिति सदस्यों ने बचाया।

महुआडांड़

औरंगाबाद से आए तीन लड़कियों को लोध फॉल में डूबने से इको विकास समिति के सदस्यों ने बचाया सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह गिर गए थे।

महुआडांड़ प्रखंड स्थित पर्यटक स्थल लोध फॉल में आज सोमवार को औरंगाबाद से आई तीन लड़कियों को डूबने से इको विकास समिति के सदस्य नंदकिशोर नगेसिया , जितेंद्र राम और सेलेम तिर्की द्वारा बचाया गया।

सेल्फी लेने के दौरान हुआ था हादसा।

इनके द्वारा बताया गया कि ये तीनों लड़कियां लोध फॉल स्थित झरना के बगल बैठकर सेल्फी ले रही थी। इसी दौरान पैर फिसलने से तीनों गड्ढे पानी में गिर कर डूबने लगी। जिसे दे देखकर तत्परता दिखाते हुए इको विकास समिति के सदस्यों के द्वारा तीनों को डुबने से बचा लिया गया। डुबने से बचाने पर इन लड़कियों द्वारा वहां के टीम को धन्यवाद देते हुए बहुत आभार व्यक्त किया गया।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post