गढ़वा: झारखंड के गढ़वा में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें सोमवार को पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नामजद आरोपियों में दो पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हैं. दो अन्य गढ़वा जिले के निवासी हैं.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रिंस कुमार चौबे (23) , सुशील कुमार तिवारी (22), पलामू के सद्दाम हुसैन (30) और जयप्रकाश तिवारी (25) हैं. इनके पास से एक देशी पिस्तौल, दो गोली और कार बरामद हुई है.
पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने नाबालिग लड़की को रविवार को फोन कर बुलाया और फिर उसे एक गांव में ले जाकर उससे बलात्कार किया. पुलिस ने अपराध में शामिल तीन आरोपियों को मेराल थाना के विशुनपुरा गांव से पकड़ा, जबकि एक आरोपी को अटौला से गिरफ्तार किया गया.
राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट