Sat. Oct 12th, 2024

भोजपुरी फ़िल्म तेरी दुल्हन सजाऊँगी से सूरज सम्राट का नए साल का आगाज,शूटिंग हुई शुरू

पटना : दी फैमिली एक्शन हीरो सूरज सम्राट धमाकेदार पारिवारिक मनोरंजक भोजपुरी फ़िल्म तेरी दुल्हन सजाऊँगी से नए साल में आगाज कर चुकें हैं।बीतें वर्ष के अंत में इस फ़िल्म का मुहूर्त किया था और शूटिंग की योजना नए साल में बनाई गई।पटना में फ़िल्म के भव्य घोषणा के बाद आज डेहरी ऑन सोन में शूटिंग का शुभारंभ किया गया।इस दौरान फ़िल्म की टीम में से सूरज सम्राट,तनु श्री,देव सिंह, बालेश्वर सिंह,संजय वर्मा,अरुण सिंह,आर.नरेंद्र,आशुतोष चौबे, कार्यकारी निर्माता संजय कुमार व अन्य मौजूद थे।फ़िल्म की शूटिंग खूबसूरत लोकेशन पर की जाएगी।जबकि,इसमें भोजपुरी जगत के कई लोकप्रिय व चर्चित कलाकार नजर आयेंगे।

नीशू एंटरटेंमेंट प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता मां पार्वती फिल्मस एंटरटेंमेंट हैं,जबकि फिल्म के निर्देशक लाल जी श्रीवास्तव और मुख्य सह निर्देशक चंदन कश्यप हैं।इस फ़िल्म के लेखक रामचन्द्र सिंह,संगीतकार अमन श्लोक, गीतकार राजेश मिश्रा, रामचन्द्र सिंह, पंकज प्रियदर्शी हैं।फिल्म के डीओपी एम नागेंद्र, फाइट मास्टर प्रदीप खरका, आर्ट डायरेक्टर सिकंदर विश्वकर्मा, नृत्य निर्देशक मयंक,संतोष सर्वदर्शी,अशोक व अमन गुप्ता हैं।

फिल्म के कलाकारों में सूरज सम्राट, तनुश्री, मधु सिंह राजपूत, ब्रजेश त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, देव सिंह, बालेश्वर सिंह, अरुण सिंह, के के गोस्वामी,श्रद्धा नवल, कल्याणी, अमित पाल बंटी, दिनेश पांडेय, राहुल श्रीवास्तव, धामा वर्मा, आशुतोष चौबे, आर नरेंद्र,सोनी पटेल, माही श्रीवास्तव, विद्या सिंह शामिल हैं।फ़िल्म के प्रचारक रामचंद्र यादव और कुमार युडी हैं।

अर्धांगिनी फेम दी फैमिली एक्शन हीरो सूरज सम्राट इस साल कई फिल्में करने वालें हैं।लेकिन तेरी दुल्हन सजाऊंगी को लेकर बेहद ही उत्साहित हैं।इसके पीछें के कारण को उन्होंने बताया कि फ़िल्म की कहानी बहुत ही खास हैं।अर्धांगिनी की सफलता के बाद रातों रात स्टार का दर्जा पाकर खुशी तो हैं।पर इस स्टारडम को बनाएं रखने के लिए बेहतर से बेहतर फ़िल्म करते रहने की जरूरत हैं।सूरज सम्राट ने कहा कि उम्मीद है कि अर्धांगिनी की तरह ही इस फिल्म को भी लोग प्यार देंगे और उनकी पूरी कोशिश हैं कि तेरी दुल्हन सजाऊँगी अर्धांगिनी की तरह ही ब्लॉकबस्टर सुपरहिट साबित होगी।

Related Post