गोड्डा
आज शहीद स्तंभ के प्रांगण में मेडिकल छात्रा पुजा भारती को न्याय दिलाने के लिये एक बैठक आयोजन किया गया।जिसमें युवाओं ने प्रण लिया की गोड्डा की बेटी को न्याय दिलाने हेतु हम एकजुटता के साथ लड़ाई लड़ने को तैयार है।जि
समे सभी का सुझाव आया की रविवार को समय 1 बजे से 3 बजे के बिच गोड्डा जिला मे मानव श्रृंखला का निर्माण करवा कर विरोध दर्ज करवाया जायेगा। जिसमे अधिक से अधिक लोगों को शामिल होंने का आव्हान किया गया।
अंत मे पुजा भारती की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रख उपस्थित लोगों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके प्रखर मंडल, पुर्व विधायक प्रशांत कुमार, उपाध्यक्ष बेणू चौबे, वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया,पुर्व अध्यक्ष अजीत सिंह,राजेश झा,रेड क्रास सचिव सुरजीत झा,ममता भारती,सुजाता कुमारी,लाल बहादुर, बिनोद बिक्की,बिक्की साह,मल्लिक सिंहा,फरहान खान,श्रवण कुमार,राहुल जोशी,अमन कुमार,प्रींश राजपूत ,राहुल साह,संतोष कुमार, प्रियांशु राज सैकड़ो की संख्या मे युवा एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे।
गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट