मेला परंपरा एवं संस्कृति का प्रसार करती है :-शुभम कुमार गिरी।

0
543

चंदवा प्रखंड के लाधूप पंचायत अंतर्गत राजकीय एतिहासिक पर्यटन स्थल कांति झरना परिसर में मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर पहली बार हेसला कांति झरना मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस मेला का शुभारंभ आज के ही दिन से माता सतबहिनी एवम भगवान शंकर की पूजा कर विधिवत शुभारंभ किया गया, इस मेले का आयोजन अब हर वर्ष मकर सक्रांति के दिन भव्य तरीके से किया जाएगा। मेला के मुख्य अतिथि झामुमो युवा नेता सह समाजसेवी शुभम कुमार गिरी ने मेला में आए सभी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जंगलों पहाड़ों एवं झरनों से घिरा सुदूरवर्ती क्षेत्र में इस तरह का भव्य आयोजन अपने आप में युवाओं के समाज के प्रति समर्पण का सच्चा उदाहरण है। मेला हमारी परंपरा और संस्कृति का ज्ञान हमारी आने वाली पीढ़ी को देती है। श्री शुभम गिरी ने आयोजन कमेटी के सभी सदस्यों को इस भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया साथ ही आने वाले वर्षों के लिए शुभकामनाएं भी दी एवम हर संभव मदद करने की बात कही। इस मेले का मुख्य आकर्षण केंद्र सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा जिसका युवक-युवतियों ने जमकर लुफ्त उठाया। इस मेला का सफल आयोजन हेसला कांति झरना मेला कमेटी के अध्यक्ष निक्कू यादव,सचिव बुतरू पाहन,कोषाध्यक्ष शंकर गंझू,फूलचंद गंझू दूधीमाटी,अजय गंझू,फूलचंद गंझू,समेल मुंडा,भोला मुंडा, परदेसी मुंडा,संतोष गंझू,राजेश गंझू, संतोष गंझू,अजय महतो, रामचंद्र मुंडा, मोहन गंझू, प्रमोद गंझू इत्यादि अन्य सदस्यों के सामूहिक और अथक प्रयास के कारण हो पाया।

ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट