Sat. Jul 27th, 2024

विक्षुब्ध नेता को मनाने मल्हो गए भाजपा के दो वरिष्ठ नेता,संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में किया पीड़ा ब्यक्त

गिरिडीह / जमुआ। कथित तौर पर पार्टी संगठन से उपेक्षा कर रहे जमुआ के कद्दावर भाजपा नेता सह प्रखण्ड 20सूत्री के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश प्रसाद साहू को मनाने गुरुवार को मल्हो स्थित उनके आवास पर पहुंचे भाजपा के दो वरिष्ठ नेता हुई मान मनौव्वल की बातें।विक्षुब्ध नेता कैलाश प्रसाद साहू ने ज़िला अध्यक्ष के रवैये की तीखी आलोचना की और कहा विधानसभा चुनाव में सरजू राय के लिए प्रचार करने वाले को जिला कमिटी में रखा गया है जबकि समर्पित लोगों को किनारे कर दिया गया है। अपनी सारी ब्यथा कथा वरिष्ठ नेताओं को सुनाई। विक्षुब्ध नेता को मनाने 20 सूत्री राज्य स्तरीय कमिटी के पूर्व सदस्य साहेब महतो एवं परमेश्वर यादव उनके साथ मे रेम्बा पंचायत भाजपा के संयोजक पवन द्विवेदी भी थे। बता दें कि श्री कैलाश प्रसाद साहू जिला कमिटी में कथित तौर पर विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त लोगों को स्थान दिए जाने से खफा है। आपत्ति जताने के लिए पिछले दिनों अपने आवास पर एक दिन धरने पर भी बैठे। तीनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों की सराहना किया।कहा कि वास्तविक कृषको को खेतों और खलिहानों से फुर्सत कहाँ। सी ए ए के नाम पर तो कभी कृषि कानून के नाम पर वही लोग आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन उन्हें देश की जनता का समर्थन मिलता नही दिख रहा है।कहा कि कोविड 19 के काल मे देश को मजबूती से मोदी ही सम्हाल सके।कहा कि टिका का वितरण करके मोदी जी ने साबित कर दिया भारत दुनियाँ में अव्वल है।कहा कश्मीर में धारा 370 एवं 35 ए को समाप्त करने की कूवत मोदी सरकार को ही है और इसे कर दिखलाया भी।कहा हर क्षेत्र में सुधार है।गांवों में बिजली आज 20 घण्टे मिल रही है।कांग्रेस राज्य में बिजली सुबह और शाम हाजरी देती थी।कहा 14 करोड़ गरीबो को बैंक से जोड़ा गया।गांवों के लोगों को मुफ्त शौचालय,पी एम आवास,गेस कनेक्शन व बिजली कनेक्शन देकर उनके जीवन मे आमूलचूल परिवर्तन किया गया है।कहा अन्य पार्टियां लोगों को जाति पाती में लड़ाती है वहीं भाजपा एक सौ तीस करोड़ लोगों को एक समान मानकर उनके लिए कार्य करती है।कहा कि हेमंत सरकार एक साल में कुछ कर नही पाई सिवाय योजनाओ को बन्द करने के ।कहा कि परिवार की पार्टी बन गयी है जे एम एम। रोजगार,बिजली,सिंचाई के मुद्दे पर सरकार के सारे वादे हवा हवाई हो गयी। कहा कि आने वाले दिनों में अन्य दलों के नामोनिशान मिट जाएंगे जन विरोधी नीतियों के कारण।

 

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post