घाटशिला:-
घाटशिला अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में धड़ल्ले से बेरोकटोक बेखौफ अवैध दारू की भठियां और अवैध शराब की बिक्री हो रही है । जिसे रोकने के लिए कई बार दिखावे के लिए छापामारी तो की जाती है । मगर स्थिति जैसी की तू ही रहती है । डीजीपी के निर्देश पर 14 दिनों के चले नशे के विरुद्ध अभियान के दौरान भी अनुमंडल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री, जुआ, हब्बा डब्बा एवं लाटरी धड़ल्ले से चल रहा था । जब भी उत्पाद विभाग एवं थाना प्रभारीयो के द्वारा छापेमारी किया जाता है तो कोई भी व्यक्ति पुलिस एवं उत्पाद विभाग के हाथ नहीं लगता है । आलम यह है कि अवैध शराब एवं जुआ, लाटरी आज भी क्षेत्रों खुलेआम जारी है एवं खुलेआम शराब भट्टी और सप्लाई शराब की जारी है । जो लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि छापेमारी के दौरान पुलिस एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों के ना ही कोई हाथ आता है और ना ही अवैध शराब की बिक्री एवं जुआ एवं लाटरी पर रोक लग रही है। साथ ही यह भी लोगों के ज़ुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है कि घाटशिला , मऊभंडार, मुसाबनी , धालभूमगढ समेत अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में एक आंख में सुरमा तो दूसरे आंखों में काजल लगा है ।
क्या कहते कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन
इस पुरे मामले पर कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन से पुछे जाने पर उन्होंने ने कहा कि आई विल टेल एसपी टू इन्क्वायरी इट। साथ ही उन्होंने ने कहा कि अगर किसी भी थाना क्षेत्रों में इस तरह का मामला चल रहा तो गलत है उसपर रोक लगाने का प्रयास किया जाएगा । यह हमारे संज्ञान में नहीं है अगर हमारे संज्ञान में इस तरह का मामला आता है तो उस क्षेत्र के थानाध्यक्ष पर कारवाई की जाएगी।
घाटशिला कमलेश सिंह