कमलेश सिंह: घाटशिला:-
कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल अस्पताल के कर्मचारियों को सिओ रिंकू कुमार के नेतृत्व में ड्राई रन का पूर्वाभ्यास किया गया। इसकी तैयारियों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक ने लगभग सप्ताह भर पहले ही औचक निरीक्षण कर जायजा लेेते हुए वैक्सीनेशन के लिए विधिवत तैयारी करने का निर्देश दिया था। उसके बाद अनुमंडल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों को लेकर उत्सव जैसा माहौल स्वास्थ्य विभाग में दिखा।
टीकाकरण के इस पूर्वाभ्यास में स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारीयो को दूूूूसरे दिन कर्मचारियों ने ड्राई रन का पूर्वाभ्यास किया उनमें महिला एवं अनुमंडल अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारी शामिल है। विदित हो कि इस पूर्वाभास कार्यक्रम में वैक्सीन के रखरखाव ढुलाई टीकाकरण निगरानी सहित वैक्सीन लगने के बाद किसी तरह की समस्या होने पर कैसे क्या करें इन सभी चीजों पर कर्मचारियों को विधिवत अभ्यास कराया गया।
क्या कहते चिकित्सा पदाधिकारी- डॉ शंकर टुडू
इस संबंध में अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू ने बताया कि वैक्सीन आने से पहले किस तरह से वैक्सीन को लगाना है। कैसे वैक्सीन को सुरक्षित रखा जाए इन सारी विषयों को लेकर वैक्सीन आने से पहले कर्मचारियों को पूर्व अभ्यास कराया जा रहा है। अस्पताल में ड्राई रन कराने के लिए मुझे जिला से आदेश मिला था। इसके क्रम में हमें अस्पताल में तीन हाल सुरक्षित करना था, जिसमें एक वैक्सीन दूसरा वेटिंग तीसरा ऑब्जरवेशन एरिया बनाना था। ड्राई रन के माध्यम से हमें यह देखना था कि किस तरह की तैयारी है। इसमें कोई कमी तो नहीं रह गई है। इन सारी चीजों को लेकर ड्राई रन किया गया।
मौके पर बीडीओ कुमार एस अभिनव, प्रमुख हिरामनी मुर्मू, समेत अनुमंडल अस्पताल के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद थे।