Chandwa /Laatehar:अज्ञात बोलेरो के थक्के से बाइक सवार घायल।

0
622

चंदवा / लातेहार

एनएच -99 चंदवा प्रखंड,कामता – सेरक के पास अज्ञात बोलेरो वाहन ने मारा टक्कर बाइक सवार युवक घायल हो गये हैं,रोड में तड़पते हुए देखकर,कांग्रेस सेवा दल के लातेहार जिलाध्यक्ष बाबर खान ने,इसकी सूचना चंदवा सीएचसी प्रभारी को दिया। फिर एंबुलेंस के साथ चंदवा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और उनका उपचार किया जा रहा है बताते चलें कि जबड़े में चोट आई है जिसमें टाका लगा। इनका पहचान बुधन गंझु ग्राम-बेलवाही के रूप में हो रही है।

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट