Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

हज समिति का चेयरमैन बनने पर इरफान अंसारी को बधाई

आज रांची में जामताड़ा के विधायक डॉ इरफ़ान अंसारी को झारखंड राज्य हज कमेटी का अध्यक्ष चुने जाने पर हज कॉर्डिनेटर सह पुर्व सदस्य झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग हाजी ईकरारुल हसन आलम ने बधाई दी है उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित सभी सदस्यों को भी मुबारकबाद व धन्यवाद भी प्रकट किया है।

हाजी आलम ने कहा है अबतक पुर्व की सरकार ने हज समिति को स्टेटस नहीं दिया था जिस कारण हज कमेटी के अध्यक्ष को काबिना मंत्री का दर्जा नहीं मिल पाया था काफी आशा और विश्वास है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार निश्चित रूप से यह दर्जा देने का काम करेंगी

हाजी ईकरारुल हसन आलम( जिला हज कॉर्डिनेटर गोड्डा सह पुर्व सदस्य झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग)

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

Related Post