भाजपा घाटशिला मंडल कमेटी ने राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा आवेदन

0
666
राज्यपाल के नाम बीडीओ कुमार एस अभिनव को आवेदन सौंपते भाजपा घाटशिला मंडल कमेटी के सदस्य।

घाटशिला:-भाजपा प्रदेश के नेतृत्व के आदेश पर गुरुवार को घाटशिला मंडल कमेटी के सदस्यों ने मंडल अध्यक्ष राहुल पांडेय के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम बीडीओ कुमार एस अभिनव को आवेदन सौंपा। राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपे गए आवेदन में लिखा गया है कि बेलगाम झारखंड सरकार में महिला कही भी सुरक्षित नहीं है । साथ ही राज्य की विधि व्यवस्था भी इस हेमंत सोरेन की सरकार में चरमरा गई है । जिसका जिता जागता साबुत राँची के ओरमांझी में हुई बालिका के बलात्कार एवं नृशंस हत्या होना सरकार की पोल खोल रही है ।

आवेदन सौंपने वालों में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष विजय पांडे,मंडल अध्यक्ष राहुल पाण्डेय, हीरामणि मुर्मू माला दे, सुजन कुमार मन्ना ,सुभाष बनर्जी ,सुखेंन दास, मुनमुन पांडे, माना कुंडू, एवं भाजपा के कई कार्यकर्ता शामिल थे।

घाटशिला कमलेश सिंह